आयोग की संस्तुतियों को अंतिम रूप, अधिकतर काम आउटसोर्स से कराने की तैयारी, निकायों में गैर जरूरी पद खत्म किए जाएंगे

आयोग की संस्तुतियों को अंतिम रूप, अधिकतर काम आउटसोर्स से कराने की तैयारी, निकायों में गैर जरूरी पद खत्म किए जाएंगे लखनऊ : निकायों में अनावश्यक पदों को खत्म करने पर विचार होगा। इतना ही नहीं ज्यादा से ज्यादा काम आउट सोर्स के माध्यम से करायाजाएगा। विकास कार्य को पीपीपी मॉडल पर कराने के लिए स्थानीय स्तर पर नीति भी बनाई जाएगी। उत्तर प्रदेश पंचम राज्य वित्त आयोग ने इनकी संस्तुतियां की हैं। वित्त आयोग की संस्तुतियों को कैबिनेट मंजूरी के बाद विधानमंडल में रखा जाएगा। अधिष्ठान व्यय को नियंत्रित करने की संस्कृति पंचम राज्य वित्त आयोग की संस्कृति में निकायों के वित्तीय संसाधन को मजूबत करने के लिए कर एवं करेत्तर राजस्व आय में प्रभावी वृद्धि करने को कहा गया है मौजूदा कर प्रणाली के साथ आय के नए स्त्रोतों को भी प्राप्त करने को कहा गया है। आयोग यह भी संस्कृति करता है कि अधिष्ठान व्यय को नियंत्रित करने के लिए गैरजरूरी पदों को समाप्त करने पर विस्तृत परीक्षण किया जाए। ज्यादा से ज्यादा काम, सेवाएं आउटसोर्स से कराई जाएं। नागरिक सुविधाओं के लिए पीपीपी मॉडल को सही भावना से बढ़ाव...