जल निगम में मृतक आश्रितों की नियुक्ति बंद, खस्ता आर्थिक स्थिति का हवाला देकर लगाई रोक
जल निगम में मृतक आश्रितों की नियुक्ति बंद, खस्ता आर्थिक स्थिति का हवाला देकर लगाई रोक।
लखनऊ । जल निगम प्रशासन ने खस्ता आर्थिक स्थिति का हवाला देते हुए मृतक आश्रित के पदों पर नियुक्ति बंद कर दी है। जल निगम के मुख्य अभियंता इंदुकांत श्रीवास्तव की ओर से 22 जुलाई को इस आशय का आदेश जारी किया गया है।
इसमें कहा गया है कि जल निगम बोर्ड की 26 जून को हुई बैठक में निर्णय किया गया है कि मृतक आश्रित पदों स्थगित रखा जाए। वैसे भी पिछले दो साल से मृतक आश्रितों की नियुक्ति नहीं हो रही थी लेकिन इसको लेकर प्रशासन कोई साफ जवाब नहीं दे रहा था।
from shasnadesh.com शासनादेश डॉट कॉम | Government Orders | GO | Circulars https://ift.tt/2WT1obR
via IFTTT

Comments
Post a Comment