फिर बढ़ी आधार से PAN को लिंक करने की अंतिम तारीख, अब 30 जून तक करा सकेंगे लिंक

फिर बढ़ी आधार से PAN को लिंक करने की अंतिम तारीख, अब 30 जून तक करा सकेंगे लिंक पैन नंबर को आधार से लिंक करने की अंतिम तारीख एकबार फिर बढ़ा दी गई है। अब आप 30 जून तक इसे लिंक करा सकते हैं। आयकर विभाग ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। विभाग ने कहा, 'केंद्र सरकार COVID-19 महामारी से उत्पन्न कठिनाइयों के मद्देनजर आधार नंबर को पैन से जोड़ने की अंतिम तिथि 31 मार्च, 2021 से बढ़ाकर 30 जून, 2021 तक करती है।' from shasnadesh.com शासनादेश डॉट कॉम | Government Orders | GO | Circulars https://ift.tt/39xII7V via IFTTT