Posts

प्रदेश सरकार ने 4 फीसदी मंहगाई भत्ते का शासनादेश जारी किया | जनवरी 2023 से मिलेगा लाभ | शासनादेश देखें | DA HIKE SHASANADESH

Image
राज्य कर्मचारियों और सहायता प्राप्त शिक्षण एवं प्राविधिक शिक्षण संस्थाओं, शहरी स्थानीय निकायों के नियमित एवं पूर्णकालिक कर्मचारियों, कार्यप्रभारित कर्मचारियों तथा यू०जी०मी० वेतनमानों में कार्यरत पदधारकों को महंगाई भत्ते का दिनांक 01 जनवरी, 2023 से बढ़ी हुई दर पर भुगतान ' उत्तर प्रदेश सरकार ' व अन्य समस्त विभागों के लेटेस्ट शासनादेश प्राप्त करने के लिए हमारी वेबसाइट ✍️ www.shasanadesh.in  पर जाएँ source https://www.shasanadesh.in/2023/05/4-2023-da-hike-shasanadesh.html

अधिसूचना नगर पालिका परिषद : यूपी निकाय चुनाव के लिए आरक्षण सूची जारी, देखिए लिस्ट | Nagar Palika Parishad Election Reservation List 2023

Image
अधिसूचना नगर पालिका परिषद : यूपी निकाय चुनाव के लिए आरक्षण सूची जारी, देखिए लिस्ट | Nagar Palika Parishad Election Reservation List 2023 👉  अधिसूचना नगर पालिका परिषद pdf में करें डाउनलोड ' उत्तर प्रदेश सरकार ' व अन्य समस्त विभागों के लेटेस्ट शासनादेश प्राप्त करने के लिए हमारी वेबसाइट ✍️ www.shasanadesh.in  पर जाएँ source https://www.shasanadesh.in/2023/03/nagar-palika-parishad-election.html

पुलिस कर्मियों के लिए दुर्घटना बीमा लाभ 1 करोड़ से ज्यादा, उत्तर प्रदेश पुलिस और बैंक ऑफ बड़ौदा के बीच पुलिस सैलरी पैकेज के संबंध में | BOB 1Cr Insurance for Police Department

Image
पुलिस कर्मियों के लिए दुर्घटना बीमा लाभ 1 करोड़ से ज्यादा, उत्तर प्रदेश पुलिस और बैंक ऑफ बड़ौदा के बीच पुलिस सैलरी पैकेज के संबंध में | BOB 1Cr Insurance for Police Department लखनऊ । पुलिस कर्मचारियों की हादसे में मृत्यु पर उनके परिजनों को अब एक करोड़ तक के दुर्घटना बीमा का लाभ मिलेगा। इसके लिए उन्हें कोई प्रीमियम नहीं देना पड़ेगा। इन सुविधाओं के लिए मंगलवार को पुलिस विभाग और बैंक ऑफ बड़ौदा के बीच करार पर दस्तखत हुए। पुलिस सैलरी पैकेज (पीएसपी) के तहत देय लाभों में सेवारत कर्मचारियों के लिए स्वाभाविक मृत्यु की दशा में पहली बार निशुल्क जीवन बीमा संबंधी लाभ को शामिल किया गया हैं, जो कि अधिकतम 20 लाख रुपये तक है।  वहीं ऑन ड्यूटी सेवारत कर्मचारियों के लिए व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा लाभ 1.05 करोड़ तक तथा पहली बार 'ऑफ ड्यूटी' सेवारत कर्मियों के लिए 90 लाख तक का लाभ है। अन्य लाभों में सेवारत एवं सेवानिवृत्त कर्मियों की आश्रित पुत्री की शादी, बच्चों की शिक्षा हेतु बीमा कवर भी शामिल है। ' उत्तर प्रदेश सरकार ' व अन्य समस्त विभागों के लेटेस्ट शासनादेश प्राप्त करने

पेंशन में जोड़ी जाएगी दैनिक वेतन भोगी अवधि की सेवा –हाईकोर्ट | Pension Regarding Court Order

Image
पेंशन में जोड़ी जाएगी दैनिक वेतन भोगी अवधि की सेवा –हाईकोर्ट | Pension Regarding Court Order  प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एक आदेश में कहा है कि दैनिक वेतन भोगी के रूप में की गई सेवा पेंशन लाभ में जोड़ी जाएगी। कोर्ट ने नई पेंशन योजना लागू होने से पूर्व चतुर्थ श्रेणी पद पर नियुक्त कर्मचारी को दैनिक वेतन भोगी के रूप में की गई सेवा की अवधि को जोड़कर पुरानी पेंशन का लाभ देने का निर्देश दिया है। यह आदेश न्यायमूर्ति विवेक चौधरी ने मंगल सिंह की याचिका पर अधिवक्ता अग्निहोत्री कुमार त्रिपाठी को सुनकर दिया है। एडवोकेट अग्निहोत्री कुमार त्रिपाठी का कहना था कि याची ने दैनिक वेतन भोगी के रूप में की गई सेवा को जोड़कर पुरानी पेंशन के लिए आवेदन किया था, लेकिन उसका प्रत्यावेदन यह कहते हुए खारिज कर दिया गया कि याची वर्ष 2005 में नई पेंशन योजना लागू होने के बाद नियमित किया गया है। इसलिए वह पुरानी पेंशन पाने का हकदार नहीं है।  याचिका में कहा गया कि याची 22 अक्टूबर 1986 को दैनिक वेतन भोगी के रूप में नियुक्त हुआ और 6 दिसंबर 2005 को वह नियमित किया गया तथा 31 जनवरी 2022 को सेवानिवृत्त हो गय

INCOME TAX AIS APP | इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करना होगा आसान, नया मोबाइल ऐप AIS करेगा आपकी मदद

Image
INCOME TAX AIS APP | इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करना होगा आसान, नया मोबाइल ऐप AIS करेगा आपकी मदद 🔴  एक क्लिक में प्ले स्टोर से एप करें डाऊनलोड   इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करना होगा आसान, नया मोबाइल ऐप करेगा आपकी हेल्पITR Filing: एआईएस ऐप की मदद से आयकर रिटर्न (ITR) भरना आसान हो जाएगा। ऐप पर कुल वार्षिक आय, निवेश, कुल खर्च, टीडीएस, कर भुगतान या बकाया और रिफंड समेत 46 तरह के लेनदेन की सूचनाएं मिलेंगी। आयकर विभाग (Incometax Department) ने टैक्सपेयर्स की सुविधा के लिए नया मोबाइल ऐप जारी किया है। इसका नाम एआईएस ऐप (AIS) है। इसमें आयकरदाताओं द्वारा सालभर किए गए हर ट्रांजैक्शन की जानकारी उपलब्ध होगी। इसकी मदद से आयकर रिटर्न (ITR) भरना आसान हो जाएगा। ऐप पर कुल वार्षिक आय, निवेश, कुल खर्च, टीडीएस, कर भुगतान या बकाया और रिफंड समेत 46 तरह के लेनदेन की सूचनाएं मिलेंगी। टैक्सपेयर्स को राहत देने के लिए विभाग ने पिछले साल वार्षिक सूचना रिपोर्ट (एआईएस) शुरू की थी। इसके तहत टैक्सपेयर द्वारा किए गए 46 तरह के लेनदेन इस रिपोर्ट में शामिल किए जाते हैं। इसमें  टैक्सपेयर को लेनदेन से जुड़ी अ

यूपी : सार्वजनिक उपक्रमों, निगमों के अधिकारियों, कर्मचारियों को बढ़े महंगाई भत्ते का भुगतान करने का शासनादेश जारी | DA HIKE SHASANADESH

Image
यूपी : सार्वजनिक उपक्रमों, निगमों के अधिकारियों, कर्मचारियों को बढ़े महंगाई भत्ते का भुगतान करने का शासनादेश जारी | DA HIKE SHASANADESH लखनऊ । सार्वजनिक उपक्रमों, निगमों के अधिकारियों, कर्मचारियों को बढ़े महंगाई भत्ते का भुगतान करने का शासनादेश जारी कर दिया गया है। प्रमुख सचिव मोहम्मद मुस्तफा ने सोमवार को इस बाबत आदेश जारी किया। इसके तहत एक जनवरी 2016 से पुनरीक्षित वेतन मैट्रिक्स पाने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों को एक जुलाई 2022 से मूल वेतन का 38 प्रतिशत भुगतान होगा। एक जनवरी 2006 वाले कर्मचारियों के लिए इसी तिथि से मूल वेतन का 212 प्रतिशत भुगतान किया जाएगा। एक जनवरी 1996 वाले कर्मचारियों का 11 सितंबर 2009 के शासनादेश के मुताबिक 50 प्रतिशत के वेतन के बराबर महंगाई भत्ते को महंगाई वेतन के रूप में परिवर्तित किया जाएगा एवं एक जुलाई 2022 से 396 प्रतिशत दिया जाएगा। ' उत्तर प्रदेश सरकार ' व अन्य समस्त विभागों के लेटेस्ट शासनादेश प्राप्त करने के लिए हमारी वेबसाइट ✍️ www.shasanadesh.in  पर जाएँ source https://www.shasanadesh.in/2023/01/da-hike-shasanadesh.

सरकारी कर्मचारियों को सुरक्षा प्रदान करने वाले कानून | भारतीय दंड संहिता के अंतर्गत विभिन्न कानून | IPC for Sefety to Govt Employees in india

Image
सरकारी कर्मचारियों को सुरक्षा प्रदान करने वाले कानून | भारतीय दंड संहिता के अंतर्गत विभिन्न कानून | IPC for Sefety to Govt Employees in india ' उत्तर प्रदेश सरकार ' व अन्य समस्त विभागों के लेटेस्ट शासनादेश प्राप्त करने के लिए हमारी वेबसाइट ✍️ www.shasanadesh.in  पर जाएँ source https://www.shasanadesh.in/2022/12/ipc-for-sefety-to-govt-employees-in.html