पुलिस कर्मियों के लिए दुर्घटना बीमा लाभ 1 करोड़ से ज्यादा, उत्तर प्रदेश पुलिस और बैंक ऑफ बड़ौदा के बीच पुलिस सैलरी पैकेज के संबंध में | BOB 1Cr Insurance for Police Department

पुलिस कर्मियों के लिए दुर्घटना बीमा लाभ 1 करोड़ से ज्यादा, उत्तर प्रदेश पुलिस और बैंक ऑफ बड़ौदा के बीच पुलिस सैलरी पैकेज के संबंध में | BOB 1Cr Insurance for Police Department
लखनऊ। पुलिस कर्मचारियों की हादसे में मृत्यु पर उनके परिजनों को अब एक करोड़ तक के दुर्घटना बीमा का लाभ मिलेगा। इसके लिए उन्हें कोई प्रीमियम नहीं देना पड़ेगा। इन सुविधाओं के लिए मंगलवार को पुलिस विभाग और बैंक ऑफ बड़ौदा के बीच करार पर दस्तखत हुए।



पुलिस सैलरी पैकेज (पीएसपी) के तहत देय लाभों में सेवारत कर्मचारियों के लिए स्वाभाविक मृत्यु की दशा में पहली बार निशुल्क जीवन बीमा संबंधी लाभ को शामिल किया गया हैं, जो कि अधिकतम 20 लाख रुपये तक है। 


वहीं ऑन ड्यूटी सेवारत कर्मचारियों के लिए व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा लाभ 1.05 करोड़ तक तथा पहली बार 'ऑफ ड्यूटी' सेवारत कर्मियों के लिए 90 लाख तक का लाभ है। अन्य लाभों में सेवारत एवं सेवानिवृत्त कर्मियों की आश्रित पुत्री की शादी, बच्चों की शिक्षा हेतु बीमा कवर भी शामिल है।


source https://www.shasanadesh.in/2023/03/1-bob-1cr-insurance-for-police.html

Comments

Popular posts from this blog

उत्तर प्रदेश : पारिवारिक पेंशन की अनुमन्यता, परिवार का वर्गीकरण, पात्रता , मृत्यु उपादान व अतिरिक्त पेंशन संबंधी पूछे जाने लायक महत्वपूर्ण सवालों के जवाब एक जगह। Family Pension FAQ

संविदा कार्मिकों के ई0एस0आई0 नियोक्ता अंशदान के सम्बन्ध में महानिदेशक का आदेश जारी - esi Employer contribution

यूपी : लॉकडाउन में छूट देने पर दिशा निर्देश आज, तय होगा कि किस क्षेत्र में कितनी छूट दी जाए