सरकारी कर्मचारी उ०प्र० विधानसभा चुनाव 2022 में कैसे वोट डालेंगे | जाने 17 A Register तथा Electoral Roll Form No 12 (प्रारूप 12) क्या है
सरकारी कर्मचारी उ०प्र० विधानसभा चुनाव 2022 में कैसे वोट डालेंगे | जाने 17 A Register तथा Electoral Roll Form No 12 (प्रारूप 12) क्या है भारतीय चुनाव व्यवस्था में कुछ लोग जैसे आर्मी (Army), बीएसफ (BSF) , इलेक्शन ड्यूटी में तैनात कर्मचारी, देश के बाहर कार्य करने वाले सरकारी अधिकारी और प्रिवेंटिव डिटेंशन (Preventive Detention) में रहने वाले लोग इलेक्शन में बूथ पर पहुच कर मतदान नहीं कर पाते हैं, इसलिए इलेक्शन कमीशन ने चुनाव नियमावली, 1961 के नियम 23 में करेक्शन करके इन लोगों को इलेक्शन में Postal ballot या डाक मत पत्र से वोट डालने का अवसर प्रदान किया है| अनुक्रम - 1. Form 12 A प्रारूप 2. Form 12 A कैसे भरें 3. कर्मचारी जो उसी जिले में नौकरी में कार्यरत है, जिसमे उसका वोट है- मतदान प्रक्रिया 3.1 कर्मचारी की ड्यूटी जिले के अन्य विधानसभा में लगी, जिसका वह वोटर नहीं है 3.2 कर्मचारी की ड्यूटी उसी विधान सभा के अन्य बूथ में लगी जिस विधानसभा का वह वोटर है 3.3 EDC (इलेक्शन ड्यूटी सर्टिफिकेट) के माध्यम से...