मतगणना नहीं टाली तो कर्मचारी आंदोलन को होंगे विवश

मतगणना नहीं टाली तो कर्मचारी आंदोलन को होंगे विवश उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने पंचायत चुनाव की मतगणना कुछ दिनों के लिए टाले जाने की मांग की है। परिषद के अध्यक्ष इंजीनियर हरिकिशोर तिवारी ने गुरुवार को जारी एक बयान में कहा है कि मतगणना प्रशिक्षण एवं मतगणना की प्रक्रिया को फिलहाल स्थगित कर दी जाए। सरकार अगर इस विषम स्थिति में कोई फैसला नही लेती तो मजबूरन परिषद को आन्दोलन के लिए विवश होना पड़ेगा। महामंत्री शिवबरन सिंह यादव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रेम कुमार सिंह ने मौजूदा हालात पर चिन्ता जताते हुए एक बार फिर राज्य सरकार को आगह किया है कि पंचायत चुनाव के नाम पर कर्मचारी, शिक्षक और अवर अभियंताओं की जिन्दगी से खिलवाड़ बंद करें। उन्होंने इस बात पर अफसोस जताया कि अब तक लगभग 750 कर्मियों की मौते होने की सूचना प्राप्त हो पाई है। जिसमें उनके परिवार के अन्य सदस्यों की मौत के आंकड़े अभी सम्मिलित नहीं है । उनका कहना है कि लम्बे अरसे से राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद राज्य सरकार और राज्य निर्वाचन आयोग को इस सम्बंध में सम्बोधित करते हुए कोविड गाइड लाइन के अनुपालन, अगले चरणों के मत...