Posts

सरकारी ऑफिसों में अब रोज साढ़े नौ बजे से उपस्थिति जांचने का चलेगा अभियान

Image
अब रोज साढ़े नौ बजे से उपस्थिति जांचने का चलेगा अभियान मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने कहा है कि सरकारी कार्यों का तेज व समयबद्ध निस्तारण सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है। इसके लिए अधिकारियों व कर्मचारियों का समय से कार्यालय उपस्थित होना आवश्यक है। इस संबंध में समय से उपस्थिति को लेकर कई बार निर्देश दिए गए हैं लेकिन, उसका पूरी तरह से अनुपालन नहीं किया जा रहा है।  उन्होंने समस्त अपर मुख्य सचिवों, प्रमुख सचिवों व सचिवों को अपने-अपने विभाग में प्रतिदिन पूर्वान्ह 9.30 बजे से 10 बजे के बीच अधिकारियों व कर्मचारियों की उपस्थिति जांचने के लिए निरीक्षण का निर्देश दिया है। इन अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया गया है कि वे अपने नियंत्रण वाले समस्त विभागाध्यक्षों को भी अपने-अपने कार्यालयों में निरीक्षण के लिए निर्देशित कर दें ताकि सभी समस्त सरकारी कार्यालयों में उपस्थितिसुनिश्चित हो सके। from shasnadesh.com शासनादेश डॉट कॉम | Government Orders | GO | Circulars https://ift.tt/33NMuq2 via IFTTT

मिशन प्रेरणा E Pathshala Class 2 प्रथम सप्ताह की योजना Weekly plans

Image
मिशन प्रेरणा E Pathshala Class 2 प्रथम सप्ताह की योजना Weekly plans ' उत्तर प्रदेश सरकार ' व अन्य समस्त विभागों के लेटेस्ट शासनादेश प्राप्त करने के लिए हमारी वेबसाइट ✍️ www.shasanadesh.in  पर जाएँ source https://www.shasanadesh.in/2020/09/e-pathshala-class-1-weekly-plans.html

सामान्य की मेरिट 64 एससी 81 व ओबीसी 87, जनरल की मेरिट रिजर्व कैटेगरी से कम । प्रवक्ता अंग्रेजी की कट ऑफ का UPPSC ने RTI के तहत दिया जवाब

Image
सामान्य की मेरिट 64 एससी 81 व ओबीसी 87, जनरल की मेरिट रिजर्व कैटेगरी से कम । प्रवक्ता अंग्रेजी की कट ऑफ का UPPSC ने RTI के तहत दिया जवाब ' उत्तर प्रदेश सरकार ' व अन्य समस्त विभागों के लेटेस्ट शासनादेश प्राप्त करने के लिए हमारी वेबसाइट ✍️ www.shasanadesh.in  पर जाएँ source https://www.shasanadesh.in/2020/09/64-81-87-uppsc-rti.html

50 साल पर कर्मचारियों की अनिवार्य सेवानिवृत्ति मंजूर नहीं ✊

Image
50 साल पर कर्मचारियों की अनिवार्य सेवानिवृत्ति मंजूर नहीं  ✊ लखनऊ। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद (सुरेश गुट) ने सरकार के 50 साल की उम्र या 30 साल की सेवा पर कर्मचारियों की अनिवार्य सेवानिवृत्ति के खिलाफ आरपार की लड़ाई का एलान किया है परिषद ने बृहस्पतिवार को यहां कहा कि स्वास्थ्य विभाग सरकार के इस आदेश की गलत व्याख्या कर रहा है। इसे स्वीकार नहीं किया जा सकता है। परिषद के महामंत्री अतुल मिश्र ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के निदेशक प्रशासन ने विभाग में 50 साल से ऊपर की उम्र वाले अथवा 30 साल की सेवा कर चुके कर्मचारियों की दक्षता प्रमाणित न होने पर छंटनी करने अर्थात अनिवार्य सेवानिवृत्ति के लिए कमेटी गठित की है। मगर निदेशक को जानकारी करनी चाहिए कि मुख्य सचिव एवं अपर मुख्य सचिव कार्मिक के स्तर से कई बार यह स्पष्ट किया जा चुका है कि यह शासनादेश सामान्य कर्मचारियों के खिलाफ प्रयोग के लिए नहीं है। सिर्फ विशेष परिस्थितियों के लिए है।  मिश्र ने बताया कि कार्मिक विभाग ने 198519891998 व 2000 में मूल शासनादेश जारी किया गया था, लेकिन इससे कोई कर्मचारी प्रभावित नहीं हुआ। अब कर्म...

30 वर्षों की अधिकतम सेवावधि पूर्ण होने पर रिटायर करने का नहीं है कोई प्रस्ताव, संसद में प्रश्न के उत्तर में सरकार ने किया स्पष्ट

Image
30 वर्षों की अधिकतम सेवावधि पूर्ण होने पर रिटायर करने का नहीं है कोई प्रस्ताव, संसद में प्रश्न के उत्तर में सरकार ने किया स्पष्ट   from shasnadesh.com शासनादेश डॉट कॉम | Government Orders | GO | Circulars https://ift.tt/3kqn3l5 via IFTTT

स्वास्थ्य विभाग में लिपिकों की स्क्रीनिंग के आदेश से हड़कंप, विरोध शुरू

Image
स्वास्थ्य विभाग में लिपिकों की स्क्रीनिंग के आदेश से हड़कंप, विरोध शुरू लखनऊ। स्वास्थ्य विभाग में 50 वर्ष से ऊपर के लिपिकीय संवर्ग के कर्मचारियों दक्षता की स्क्रीनिंग कराने के आदेश से हड़कंप मच गया है उप्र मेडिकल एंड पब्लिक हेल्थ मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन ने निदेशक प्रशासन डॉ. पूजा पांडेय को पत्र लिखकर इससे संबंधित कार्यालय ज्ञापन को निरस्त करने की मांग की है। उनका कहना है कि स्वास्थ्य विभाग में मेडिकल एंड पब्लिक हेल्थ मिनिस्ट्रियल दर्जनों संवर्ग हैं, लेकिन सिर्फ एसोसिएशन ने लिपिकों की स्क्रीनिंग के लिए की प्रक्रिया निरस्त कमेटी बनाना संवर्ग को करने की मांग हतोत्साहित करने जैसा है। एसोसिएशन के महामंत्री हीरेश सक्सेना ने निदेशक प्रशासन को पत्र लिखकर जानकारी दी है कि स्वास्थ्य विभाग में लगभग तीन हजार लिपिक हैं। इस समय 1700 से अधिक पद खाली पड़े हैं। एक-एक लिपिक के पास दोगुना काम है। खाली पदों के सापेक्ष काम करने से सरकार का एक अरब रुपये वेतन के मद का भी बच रहा है। ऐसे में इस तरह का कार्यालय विज्ञापन उचित नहीं है। उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी के समय एक-एक कर्मचारी चार से छह घंटे ...

पंचायत चुनाव की तैयारियां शुरू, शैक्षिक योग्यता व दो से अधिक संतान वालों की पात्रता पर सरकार के निर्णय का इंतजार

Image
पंचायत चुनाव की तैयारियां शुरू, शैक्षिक योग्यता व दो से अधिक संतान वालों की पात्रता पर सरकार के निर्णय का इंतजार   राजनीतिक दलों को पंचायतीराज संस्थाओं के चुनाव में दो से अधिक संतान वालों को अपात्र घोषित करने और शैक्षिक योग्यता निर्धारित करने को लेकर सरकार के निर्णय का इंतजार है। राजनीतिक दल स्थिति स्पष्ट होने के बाद ही पंचायत चुनाव की तैयारियां शुरू करना चाहते हैं। राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से पंचायत चुनाव के लिए मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम जारी कर दिया गया है।   दरअसल, प्रदेश की सत्तारूढ़ भाजपा इस बार पूरी ताकत के साथ चुनाव मैदान में उतरने की तैयारी कर रही है। भाजपा के लिए यह चुनाव वर्ष 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव का सेमीफाइनल भी होगा। सेवा सप्ताह के बाद अगले माह से पार्टी पंचायत चुनाव की तैयारी शुरू करना चाहती है। भाजपा के रणनीतिकार भी चाहते हैं कि दोनों मुद्दों पर स्थिति जल्द स्पष्ट हो। जिससे उसी के अनुरूप आगे की तैयारी की जा सके। इस संबंध में सरकार से भी बातचीत करने का विचार किया गया है।  उधर, जानकारों का मानना है कि पंचायत चुनाव में अगर दो से अ...