महंगाई भत्ते का दिनांक 01 जुलाई, 2021 से बढ़ी हुई दर पर भुगतान का शासनादेश जारी
महंगाई भत्ते का दिनांक 01 जुलाई, 2021 से बढ़ी हुई दर पर भुगतान का शासनादेश जारी।
यूपी के सरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों का तीन प्रतिशत बढ़ा महंगाई भत्ता, जानिए कब होगा भुगतान
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार राज्य कर्मचारियों और पेंशनरों को नए साल पर बड़ा उपहार देने जा रही है। प्रदेश के 26 लाख राज्य कर्मचारियों और पेंशनरों को तीन फीसद की बढ़ी दर से महंगाई भत्ता और महंगाई राहत (डीए और डीआर) मिलने का रास्ता साफ हो गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कर्मचारियों व पेंशनरों को बीती पहली जुलाई से 31 फीसद की बढ़ी दर से महंगाई भत्ता और महंगाई राहत देने के वित्त विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
मुख्यमंत्री कार्यालय ने बुधवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इसकी घोषणा विधानमंडल सत्र के दौरान विधानसभा में कर सकते हैं। कर्मचारियों और पेंशनरों को बीती पहली जुलाई से 31 प्रतिशत की दर से महंगाई भत्ता और महंगाई राहत मिलेगा। अभी तक उन्हें 28 फीसद महंगाई भत्ता और महंगाई राहत मिल रहा था। कर्मचारियों को बढ़े डीए का नकद भुगतान जनवरी में मिलने वाले दिसंबर के वेतन के साथ होगा। वहीं, जुलाई से नवंबर तक के बढ़े डीए का एरियर उनके जीपीएफ खाते में जाएगा।
बता दें कि केंद्र सरकार की ओर से केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को बीती पहली जुलाई से तीन फीसद बढ़ाने का निर्णय करने के बाद उत्तर प्रदेश सरकार के 16 लाख कर्मचारियों को भी ज्यादा डीए की उम्मीद जागी थी। माना जा रहा था कि दीपावली के मौके पर कर्मचारियों को बोनस के साथ इसका भुगतान हो जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हो सका था। अब चुनावी साल में कर्मचारियों को खुश करने के लिए राज्य सरकार अब महंगाई भत्ता व महंगाई राहत देने जा रही है।
from shasnadesh.com शासनादेश डॉट कॉम | Government Orders | GO | Circulars https://ift.tt/3p1BD7G
via IFTTT
Comments
Post a Comment