यूपी : दिवाली से पहले बोनस व बढ़े डीए की सौगात, वित्त विभाग ने बोनस का प्रस्ताव तैयार कर सीमा योगी की सहमति के लिए भेजा

यूपी : दिवाली से पहले बोनस व बढ़े डीए की सौगात, वित्त विभाग ने बोनस का प्रस्ताव तैयार कर सीमा योगी की सहमति के लिए भेजा


● डीए का प्रस्ताव हो रहा तैयार, अक्तूबर के वेतन के साथ नवंबर में नकद देने का प्रस्ताव

● 28 लाख कर्मियों व पेंशनरों को होगा फायदा

● 6,908 रुपये मिल सकता है बोनस, नकद 25 फीसदी ही

● 31 फीसदी हो जाएगा डीए व डीआर, अभी 28 फीसदी मिलता है


लखनऊ। प्रदेश के कर्मचारियों को दीपावली के पहले बोनस व महंगाई भत्ते की सौगात एक साथ देने की तैयारी है। शासन के वित्त विभाग ने बोनस का प्रस्ताव तैयार कर वित्तमंत्री के माध्यम से मंजूरी के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेज दिया है। महंगाई भत्ते व महंगाई राहत की मंजूरी का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। अक्तूबर के वेतन के साथ नवंबर में किया जा सकता है। 



सूत्रों ने बताया कि वित्त विभाग ने अराजपत्रित कर्मचारियों को एक महीने का तदर्थ बोनस देने का प्रस्ताव तैयार किया है। पूर्व की तरह बोनस का 25% हिस्सा नकद और 75% जीपीएफ में भेजने का प्रस्ताव है। तदर्थ बोनस की अधिकतम सीमा 7,000 रुपये प्रस्तावित है। 30 दिन का बोनस 6,908 रुपये मिल सकता है। यदि कर्मचारियों को 25% ही नकद भुगतान किया गया तो बोनस के 6,908 रुपये में से 1,727 ही हाथ में आएंगे। ग्रेड पे- 4800 रुपये तक के 12 लाख से अधिक अराजपत्रित कर्मचारियों को इसका लाभ मिलेगा।


इसी तरह, केंद्र की तरह प्रदेश के कर्मचारियों को एक जुलाई से 3% बढ़ा डीए व पेंशनरों को डीआर भुगतान की तैयारी है। वृद्धि के बाद डीए व डीआर बढ़कर 31% हो जाएगा। सूत्रों ने बताया कि जुलाई से सितंबर तक का डीए कर्मचारियों के जीपीएफ में भेजा जा सकता है। इससे संबंधित प्रस्ताव भी तैयार किया जा रहा है।


from shasnadesh.com शासनादेश डॉट कॉम | Government Orders | GO | Circulars https://ift.tt/3EjJIK6
via IFTTT

Comments

Popular posts from this blog

संविदा कार्मिकों के ई0एस0आई0 नियोक्ता अंशदान के सम्बन्ध में महानिदेशक का आदेश जारी - esi Employer contribution

यूपी : लॉकडाउन में छूट देने पर दिशा निर्देश आज, तय होगा कि किस क्षेत्र में कितनी छूट दी जाए

Nagar Panchayat Seema Vistar 2022 : अनेक जनपदों में नगर पालिका एवं नगर पंचायतों के सीमा क्षेत्र में विस्तार संबंधी प्रस्ताव को कैबिनेट स्वीकृति के संबंध में