UP Dearness Allowance hike : 13% तक बढ़ सकता है महंगाई भत्‍ता, 1 जनवरी 2020 से 30 जून 2021 तक का एरियर नहीं मिलेगा

UP Dearness Allowance hike : 13% तक बढ़ सकता है महंगाई भत्‍ता, 1 जनवरी 2020 से 30 जून 2021 तक का एरियर नहीं मिलेगा


खबर के मुताबिक राज्‍य कर्मचारियों के DA में 13% की बढ़ोतरी संभव है. इससे राज्‍य सरकार के कर्मचारियों को बड़ी राहत मिलेगी. इस मुद्दे पर सरकार के फाइनेंस डिपार्टमेंट ने काम करना शुरू कर दिया है. 



इस बीच, AG ऑफिस ब्रदरहुड के पूर्व अध्यक्ष और सिटिजन्स ब्रदरहुड के अध्यक्ष हरीशंकर तिवारी ने 'बताया कि जून 2021 तक भी DA में और 3-4% का उछाल आने की उम्‍मीद है. इससे जून 2021 में रोक हटने के बाद DA का मीटर बढ़कर 30-32% तक पहुंच जाएगा. फिलवक्‍त DA का पेमेंट 17% के हिसाब से हो रहा है.  

   
हरीशंकर तिवारी के मुताबिक जून 2021 तक DA बढ़कर 30 से 32% हो जाएगा. इससे केंद्रीय कर्मचारियों के DA पेमेंट में करीब 15% का उछाल आएगा. केंद्र सरकार इसे हर 6 महीने में Revise करती है. इसका कैलकुलेशन बेसिक पे (Basic Pay) को आधार मानकर प्रतिशत में होता है. अभी कर्मचारियों और पेंशनरों को अलग-अलग DA मिल रहा है.
   

Corona mahamari के कारण सरकार ने 1 जनवरी 2020 से 1 जुलाई 2021 तक के लिए महंगाई भत्‍ते में बढ़ोतरी को फ्रीज किया है. साथ ही पेंशनरों की महंगाई राहत (Dearness relief, DR) की रकम भी 1 जुलाई 2021 तक नहीं बढ़ेगी. इस फैसले से सरकार को FY 2021-2022 में कुल 37000 करोड़ रुपये की बचत होगी.


केंद्र सरकार के आदेश में साफ है कि 1 जनवरी 2020 से 30 जून 2021 तक कोई भी एरियर भी नहीं मिलेगा. जुलाई 2021 में DA और DR को लेकर जो फैसला होगा, जिसे एक-एक कर लागू किया जाएगा.


केंद्र सरकार का आदेश आने के बाद राज्‍यों ने भी अपने यहां कर्मचारियों का DA फ्रीज कर दिया है. हरीशंकर तिवारी ने बताया कि पहले भी आपात स्थिति में महंगाई भत्‍ता रोका गया है. 1975 में इमरजेंसी के समय महंगाई भत्‍ते पर रोक लगी थी लेकिन बाद में उसे रिवाइज करके जारी कर दिया गया था.



from shasnadesh.com शासनादेश डॉट कॉम | Government Orders | GO | Circulars https://ift.tt/2ZAnXD9
via IFTTT

Comments

Popular posts from this blog

संविदा कार्मिकों के ई0एस0आई0 नियोक्ता अंशदान के सम्बन्ध में महानिदेशक का आदेश जारी - esi Employer contribution

यूपी : लॉकडाउन में छूट देने पर दिशा निर्देश आज, तय होगा कि किस क्षेत्र में कितनी छूट दी जाए

Nagar Panchayat Seema Vistar 2022 : अनेक जनपदों में नगर पालिका एवं नगर पंचायतों के सीमा क्षेत्र में विस्तार संबंधी प्रस्ताव को कैबिनेट स्वीकृति के संबंध में