पुरानी पेंशन के लिए बड़े आंदोलन की तैयारी
पुरानी पेंशन के लिए बड़े आंदोलन की तैयारी
प्रयागराज। पुरानी पेंशन समेत अनेक मुद्दों को लेकर कर्मचारियों की ओर से एक बड़े आंदोलन की तैयारी की जा रही है। कंफडेरोश्न ऑफ सेंट्रल गवर्नमेंट इंप्लाइज एंड वर्कर्स प्रदेश इकाई के त्रिवार्षिक अधिवेशन में बुधवार को इस बाबत प्रस्ताव पारित किया जाएगा, जिसे केंद्रीय नेतृत्व के सामने रखा जाएगा। हालांकि, कर्मचारियों को भाजपा और कांग्रेस से मांगें पूरी होने की उम्मीदें कम है। इसके लिए उन्हें केंद्र में थर्ड फ्रंट की सरकार का इंतजार है।
अधिवेशन में शामिल होने के लिए आए कंफडेरेशन के प्रदेश अध्यक्ष आरएन परासर ने कहा कि इस सरकार के निर्णयों से कर्मचारी बहुत परेशान हैं। डीए फ्रीज किए जाने से मुश्किलें और बढ़ गई हैं। सरकार टैक्स घटाकर पेट्रोल और डीजल के दाम कम कर सकती है लेकिन उसे आमदनी की चिंता है। उन्होंने पुरानी पेंशन बहाली की मांग तथा निजीकरण के विरोध में बड़े आंदोलन की बात कही। इस सिलसिले में केंद्रीय एवं राज्य की यूनियनों के अलावा शिक्षकों से भी वार्ता की जा रही है।
from shasnadesh.com शासनादेश डॉट कॉम | Government Orders | GO | Circulars https://ift.tt/3bxwAE7
via IFTTT

Comments
Post a Comment