इनकम टैक्स : आयकर विभाग कर रहा तैयारी, फेसलेस असेसमेंट का असर, टैक्स नोटिस का जवाब न देने पर सख्त कार्रवाई
06 हजार के करीब मामलों की जानकारी आयकर विभाग के पास
05 लाख रुपये सालाना आय बताने वालों के पास मिले 27 करोड़ रुपये
नई दिल्ली : आयकर विभाग देश में ऐसे तमाम लोगों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करने की तैयारी कर रहा है जो उन्हें भेजे जा रहे नोटिसों का जवाब नहीं दे रहे हैं। सूत्रों ने 'हिन्दुस्तान' को बताया है देश में फेसलेस असेसमेंट लागू किए जाने के बाद विभाग तकनीक के जरिए ऐसे टैक्स चोरों की तमाम जानकारियां रखता है जिससे उनका पकड़ा जाना आसान हो रहा है।
मामले से जुड़े अधिकारी ने हिन्दुस्तान को बताया है कि आयकर विभाग के पास करीब 6 हजार मामलों में ऐसे लोगों की जानकारी मौजूद है जो जानबूझकर विभाग की तरफ से एसएमएस, ईमेल और चिट्ठियों के जरिए भेजे जा रहे नोटिसों का जवाब नहीं दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि मौजूदा तकनीक के दौर में अब वो पहले की तरह ऐसा कर नहीं पाएंगे। जवाब देने में कोताही बरतने वालों के खिलाफ आयकर विभाग की तरफ से एक मुहिम शुरू कर दी गई है। विभाग ऐसे टैक्स चोरों को पकड़कर न सिर्फ टैक्स वसूलेगी बल्कि उनपर जुर्माना भी लगाया जाएगा। विभाग की तरफ से राजकोट के एक ऐसे ही मामले में बड़ी कार्रवाई की जा रही है। जानकारी के मुताबिक उस व्यक्ति ने अपनी आमदनी साल में पांच लाख रुपये से भी कम दिखाई थी लेकिन उसके बैंक खातों में 10 करोड़ रुपये कैश जमा हुए और साढ़े सात करोड़ रुपये कैश निकाला भी गया था। विभाग की तरफ से संपर्क करने के लिए उसे 6 नोटिस और 10 एसएमएस भेजे गए लेकिन उसने जवाब नहीं दिया है।
ईमानदार करदाताओं को सुविधा
आयकर विभाग के मुताबिक न सिर्फ तकनीक बल्कि नए फॉर्म 26 एएस और पहले से भरे हुए आईटीआर जैसी सुविधाओं से एक तरफ जहां ईमानदार टैक्सपेयर को आसानी हो रही है, वहीं फर्जीवाड़ा करने वालों के खिलाफ ऐक्शन लेने में भी विभाग को मदद मिल रही है।
from shasnadesh.com शासनादेश डॉट कॉम | Government Orders | GO | Circulars https://ift.tt/2KAemsf
via IFTTT

Comments
Post a Comment