यूपी : विधान परिषद की शिक्षक - स्नातक कोटे की की 11 सीटों के लिए आज मतदान, सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक होगा मतदान

यूपी :विधान परिषद की शिक्षक - स्नातक कोटे की की 11 सीटों के लिए आज मतदान, सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक होगा मतदान लखनऊ । उत्तर प्रदेश विधान परिषद की 11 सीटों के लिए मंगलवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान सुबह आठ से शाम पांच बजे तक होगा। खंड स्नातक की पांच व खंड शिक्षक की छह सीटों के लिए कुल 199 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं। कानपुर नगर, कानपुर देहात व उन्नाव छोड़कर प्रदेश के सभी 72 जिलों में मतदान होगा। मतगणना तीन दिसंबर को होगी। 👉 मतदान आपका संवैधानिक अधिकार 👉 यदि आपका नाम "स्नातक /शिक्षक मतदाता सूची" में है, तब मतदान करने के लिए सरकारी कर्मी /शिक्षक इसके तहत अनुमन्य अवकाश का उपभोग कर मतदान कर सकते हैं। 📌 विधान परिषद (MLC) चुनाव में 01 दिसम्बर 2020 को मतदान हेतु मतदाताओं को विशेष अवकाश अनुमन्य होने के सम्बन्ध में भारत निर्वाचन आयोग ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए मतदान में विशेष सतर्कता बरतने व कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करने के निर्देश दिए हैं। विधान परिषद में लखनऊ, वाराणसी, आगरा, मेरठ व इलाहाबाद-झांसी खंड स्नातक के अलावा लखनऊ, वाराणसी, आगरा, मेरठ, बरेली...