राज्यकर्मियों को अब दिवाली तक बोनस मिलने के आसार
राज्यकर्मियों को अब दिवाली तक बोनस मिलने के आसार
लखनऊ। प्रदेश के कर्मचारियों को बोनस के लिए दिवाली तक इंतजार करना पड़ेगा। शासन स्तर पर शुक्रवार तक बोनस पर निर्णय नहीं हो सका। शुक्रवार सचिवालय का अंतिम कार्यदिवस था ऐसे में केंद्र की तरह दशहरे से पहले राज्य के अराजपत्रित कर्मियों को बोनस का भुगतान संभव नहीं है। कर्मचारियों के लिए दशहरे से पहले 10 हजार रुपये त्योहारी एडवांस व अवकाश यात्रा सुविधा के अंतर्गत स्वीकृत किराए के बदले स्पेशल कैश पैकेज का एलान हो चुका है। ऐसे में कर्मचारियों के बोनस भुगतान पर फैसला दशहरा बाद और दिवाली से पहले होने की संभावना है। ब्यूरो
from shasnadesh.com शासनादेश डॉट कॉम | Government Orders | GO | Circulars https://ift.tt/2HyNsPr
via IFTTT

Comments
Post a Comment