Posts

महिलाओं को माहवारी के अवकाश पर विचार करे सरकार: न्यायालय

Image
महिलाओं को माहवारी के अवकाश पर विचार करे सरकार: न्यायालय नई दिल्ली। उच्च न्यायालय ने सोमवार को केंद्र और दिल्ली सरकार से महिला कर्मचारियों को मासिक धर्म के दौरान अवकाश देने की मांग पर विचार करने को कहा है। न्यायालय ने सरकारों को मांग को लेकर दाखिल जनहित याचिका को बतौर प्रतिवेदन स्वीकार करने और समुचित और तार्किक निर्णय लेने का निर्देश दिया है। मुख्य न्यायाधीश धीरूभाई नारायणभाई पटेल और न्यायमूर्ति प्रतीक जालान की पीठ ने दोनों सरकारों से कानून, नियम-कायदों और इस तरह के मामलों में लागू होने वाली नीति के अनुरूप जल्द से जल्द फैसला करने को कहा है। पीठ ने कहा कि फैसला व्यावहारिक होना चाहिए।  इसके साथ ही उच्च न्यायालय ने दिल्ली कामगार संघ की ओर से दाखिल याचिका का निपटारा कर दिया। याचिका में संघ ने सभी वर्ग की महिला कर्मचारियों को महीने में चार दिन का अवकाश देने की मांग की थी। इसमें कहा गया कि माहवारी के दौरान भी यदि कर्मचारी काम करती हैं तो उन्हें अतिरिक्त समय काम करने लिए दिया जाने वाला भत्ता दिया जाए। याचिकाकर्ता ने पीठ को बताया कि यह याचिका सिर्फ अवकाश से संबंधित नहीं है, बल्कि जीवन

covid19 के दौरान यूपी सरकार ने शादी व अन्य समारोह हेतु जारी की कोविड महामारी गाइडलाइन, नवीन दिशा-निर्देश किये जारी, देखें guidelines 2020

Image
covid19 के दौरान यूपी सरकार ने शादी व अन्य समारोह हेतु जारी की कोविड महामारी गाइडलाइन, नवीन दिशा-निर्देश किये जारी, देखें guidelines 2020 ' उत्तर प्रदेश सरकार ' व अन्य समस्त विभागों के लेटेस्ट शासनादेश प्राप्त करने के लिए हमारी वेबसाइट ✍️ www.shasanadesh.in  पर जाएँ source https://www.shasanadesh.in/2020/11/covid19-guidelines-2020.html

शादी व अन्य समारोह हेतु अधिकतम व्यक्तियों की संख्या सम्बन्धी नवीन दिशानिर्देश जारी, देखें

Image
शादी व अन्य समारोह हेतु अधिकतम व्यक्तियों की संख्या सम्बन्धी नवीन दिशानिर्देश जारी, देखें   from shasnadesh.com शासनादेश डॉट कॉम | Government Orders | GO | Circulars https://ift.tt/33cAhM6 via IFTTT

सरकार द्वारा महंगाई भत्ते (DA) सहित रोके गए भत्तों पर निर्णय जल्द करने का दावा

Image
सरकार द्वारा महंगाई भत्ते (DA) सहित रोके गए भत्तों पर निर्णय जल्द करने का दावा लखनऊ। प्रदेश सरकार ने राज्य कर्मचारियों के रोके गए महंगाई भत्ते के भुगतान पर शीघ्र निर्णय करने का आश्वासन दिया है। साथ ही कोरोना महामारी के चलते रोके गए अन्य भत्तों के भी जल्द भुगतान के लिए आश्वस्त किया है। यह जानकारी राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के महामंत्री शिवबरन यादव ने शुक्रवार को यहां दी।  उन्होंने बताया कि अलीगढ़ में जल्द ही मंडलीय पेंशन कार्यालय खोलने का आश्वासन भी दिया गया है। यादव के अनुसार उनके नेतृत्व में राज्य कर्मचारियों के प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को यहां अपर मुख्य सचिव (कार्मिक) मुकुल सिंघल से विभिन्‍न मुद्दों पर बातचीत की। मोटर साइकिलों से शासकीय कार्य करने बाले कार्मिकों को मोटर साइकिल भत्ता के भुगतान, कर्मचारियों के चिकित्सा व्यय की राह में आने बाले व्यवधानों को दूर करने पर भी चर्चा हुई।  परिषद के मीडिया प्रभारी मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि पंचायती राज, राजस्व, चिकित्सा, पेंशन व बित्त विभाग के अधिकारी भी वार्ता में शामिल थे। कर्मचारियों की तरफ से शिवबरन यादव के अलावा संयुक्त मं

69000 सहायक अध्यापक भर्ती में काउन्सलिंग से लेकर ज्वाइनिंग तक के अभिलेखों की सूची देखें List of records

Image
69000 सहायक अध्यापक भर्ती में काउन्सलिंग से लेकर ज्वाइनिंग तक के अभिलेखों की सूची देखें List of records अभिलेख सूची /काउंसलिंग से ज्वाइनिंग तक काउंसलिंग फॉर्म संबंधित ज़िले से मिलेगा जिसे भरना होगा। हाईस्कूल अंकपत्र ,प्रमाण पत्र छायाप्रति 10 सेट इंटर अंकपत्र,प्रमाण पत्र छायाप्रति 10 सेट स्नातक अंकपत्र सभी वर्ष की छायाप्रति 10 सेट स्नातक डिग्री/ या प्रोविजनल डिग्री 10 सेट बीटीसी /बीएड सभी सेमेस्टर की छायाप्रति 10 सेट बीटीसी /बीएड डिग्री की छायाप्रति 10 सेट टीईटी मार्कशीट छायाप्रति 10 सेट बीएड कॉलेज की मान्यता की कॉपी ncte छायाप्रति 5 सेट सहायक अध्यापक आवेदन फॉर्म छायाप्रति 6 सेट सहायक अध्यापक ज़िला वरीयता फॉर्म छायाप्रति 6 सेट सहायक अध्यापक परीक्षा रिजल्ट की छायाप्रति 5 सेट चरित्र प्रमाण पत्र 2 राजपत्रित अधिकारी से अलग अलग और छायाप्रति 6 सेट (वैधता 6 माह निर्गत तिथि से) डिमांड ड्राफ्ट कैटेगरी के अनुसार और छायाप्रति 5 सेट मेडिकल सर्टिफिकेट नियुक्ति बाद उसी ज़िले के संबंधित सीएमओ ऑफिस से बनेगा।और उसकी छायाप्रति 5 सेट आईडी आधार/पैन/वोटर में कोई एक

सड़क सुरक्षा सप्ताह 18 से 24 नवम्बर 2020 तक मनाये जाने से सम्बन्धित सूचना ऑनलाइन गूगल फार्म पर फीड कराये जाने का आदेश जारी Road safety week

Image
 सड़क सुरक्षा सप्ताह 18 से 24 नवम्बर 2020 तक मनाये जाने से सम्बन्धित सूचना ऑनलाइन गूगल फार्म पर फीड कराये जाने का आदेश जारी Road safety week ' उत्तर प्रदेश सरकार ' व अन्य समस्त विभागों के लेटेस्ट शासनादेश प्राप्त करने के लिए हमारी वेबसाइट ✍️ www.shasanadesh.in  पर जाएँ source https://www.shasanadesh.in/2020/11/18-24-2020-road-safety-week.html

अपरिहार्य स्थितियों में ही अवकाश लें जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बीएसए, शिक्षा निदेशक का आदेश पढ़ें BSA Take leave only in unavoidable conditions

Image
अपरिहार्य स्थितियों में ही अवकाश लें जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बीएसए, शिक्षा निदेशक का आदेश पढ़ें BSA Take leave only in unavoidable conditions   ' उत्तर प्रदेश सरकार ' व अन्य समस्त विभागों के लेटेस्ट शासनादेश प्राप्त करने के लिए हमारी वेबसाइट ✍️ www.shasanadesh.in  पर जाएँ source https://www.shasanadesh.in/2020/11/bsa-take-leave-only-in-unavoidable.html