संसद कैंटीन में सब्सिडी खत्म, जनता के दबाव के बाद मंहगा हुआ खाना, देखें नया रेट लिस्ट

संसद कैंटीन में सब्सिडी खत्म, जनता के दबाव के बाद मंहगा हुआ खाना, देखें नया रेट लिस्ट हाल ही में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने संसद की कैंटीन से सब्सिडी खत्म करने के बारे में घोषणा की थी. संसद की कैंटीन में अब सांसदों सहित कर्मचारियों एवं अन्य को अधिक कीमत चुकानी होगी नई दिल्ली: संसद की कैंटीन (Parliament canteen) में अब सांसदों सहित कर्मचारियों एवं अन्य को अधिक कीमत चुकानी होगी . नयी कीमत सूची के तहत अब संसद की कैंटीन में 100 रुपए की शाकाहारी थाली और 700 रुपए में मांसाहारी बुफे मिलेगा. हाल में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Om Birla) ने संसद की कैंटीन से सब्सिडी खत्म करने के बारे में घोषणा की थी . लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने बताया था कि संसद की कैंटीन को अब उत्तर रेलवे के बदले भारतीय पर्यटन विकास निगम (आईटीडीसी) चलाएगा. लोकसभा सचिवालय द्वारा जारी कैंटीन में परोसी जाने वाली खाद्य सामग्रियों की कीमतों की सूची के अनुसार, 27 जनवरी से यहां 58 फूड आइटम उपलब्ध रहेंगे इसमें शाकाहारी और मांसाहारी दोनों हैं. अब बुफे लंच 700 रुपए में मिला करेगा. अब शाकाहारी बिरयानी की कीमत 50 है, वहीं चिकन बि...