OBC आरक्षण : क्रीमीलेयर की सीमा 10 लाख करने की तैयारी

OBC आरक्षण : क्रीमीलेयर की सीमा 10 लाख करने की तैयारी अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) को एक और तोहफा देने जा रही है केंद्र सरकार ’उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों के चुनाव से पहले हो सकता है इसको लेकर एलान नई दिल्ली : मेडिकल दाखिले से जुड़ी आल इंडिया कोटे की सीटों में ओबीसी (अन्य पिछड़ा वर्ग) को आरक्षण देने के बाद केंद्र सरकार इस समुदाय को एक और बड़ा तोहफा दे सकती है। ओबीसी क्रीमीलेयर की आय सीमा को बढ़ाया जा सकता है। फिलहाल जो प्रस्ताव है, उसमें इसे आठ लाख रुपये से बढ़ाकर 10 लाख रुपये तक सालाना करने की सिफारिश की गई है। हालांकि, राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग इसके दायरे को 12 लाख रुपये से ज्यादा करने का सुझाव पहले दे चुका है। पिछड़ा वर्ग आयोग का कहना है कि इससे ओबीसी आरक्षण का लाभ और ज्यादा लोगों को मिलेगा। ओबीसी वर्ग से इसकी मांग भी लंबे समय से की जा रही है। इस बीच सरकार का जो रुख है और आने वाले दिनों में जिस तरह से उत्तर प्रदेश, पंजाब सहित पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं, उसे देखते हुए माना जा रहा है कि यह एलान भी जल्द ही हो जाएगा। क्रीमीलेयर की आय सीमा के दायरे का नि...